धमतरी

गमछे से पत्नी का गला घोंटा… फिर खुद लगाई फांसीः मौत से पहले इंस्टा पर लिखा-सास-ससुर की वजह से मारा, सालभर पहले शादी हुई थी

CG MEDIA TV:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। वारदात के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया। पोस्ट में उसने पत्नी के माता-पिता को इसके लिए जिम्मेदार बताया। युवक ने लिखा- पत्नी को जान सहित मार दिया हूं, पत्नी के मां-बाप की वजह से मारा हूं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना थाना मगरलोड के करेलीबड़ी चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी यादव (20) की शादी एक साल पहले हरदी गांव के हितेश यादव (22) से हुई थी। हितेश ने अपनी भाभी की छोटी बहन लक्ष्मी से शादी की थी। घर में मां-बाप और भाई-भाभी भी साथ रहते

थे।

घटना 20 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि उस रात दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सोने गए थे। अगली सुबह यानी 21 अक्टूबर को करीब 7 बजे, जब दोनों काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए। घर के अन्य सदस्यों को शक हुआ।

बड़े भाई ने खिड़की से झांककर अंदर देखा

हितेश के बड़े भाई गितेश्वर यादव ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने सीढ़ी लगाकर कमरे के रोशनदान से झांका। तो देखा कि लक्ष्मी का शव जमीन पर पड़ा था और हितेश फांसी के फंदे से लटक रहा था।

परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर हितेश को नीचे उतारा, लेकिन हितेश की मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने इस सूचना मगरलोड थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि लक्ष्मी की मौत गमछा से गला घोंटने के कारण हुई, जबकि हितेश ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर डाला मौत का स्टेटस

जांच में पता चला कि मृतक हितेश यादव ने हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस पोस्ट किया था। उसमें लिखा था, “मैं हिम्मत यादव, मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान से मार दिया हूं। कारण कुछ नहीं बस मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव के मां-बाप की वजह से मार दिया हूं और मैं भी फांसी लगा लिया हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest