

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात लगभग 01:30 से 02:00 बजे के बीच बॉम्बे मार्केट में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स (प्रो. खगेंद्र केसरवानी),
कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल (प्रो. भागवत प्रसाद थावाइत),
बॉम्बे सू हाउस (प्रो. राजदीप थावाइत),
साथ ही लालू पान ठेला और संतोष यादव का साइकल ठेला
पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले बॉम्बे सू हाउस से लगी, जो देखते ही देखते आसपास की दुकानों तक फैल गई। सूचना मिलते ही थाना शिवरीनारायण पुलिस, छत्तीसगढ़ अग्निशमन सर्विस होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मड़वा पावर प्लांट के फायर टेंडरों ने मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने का प्रयास किया।
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। बता दें, दुकानों में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए हैं, जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट क्षेत्र में आगजनी की घटना हो चुकी है, जिससे लोगों में फिर से दहशत का माहौल बना हुआ है।

