
CG MEDIA TV:जांजगीर-चाम्पा. पुटपुरा गांव में तालाब में महिला की लाश मिली है. महिला के गले में ईंट बंधी मिली है. इस तरह महिला की हत्या के शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई गई है. सूचना के बाद मौके पर DSP और टीआई पहुंचे हैं और जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. जांच के लिए FSL की टीम भी पहुंची थी।

दरअसल, पुटपुरा गांव की महिला सरस्वती राठौर परसों रात से लापता हो गई थी. कल शाम को पति ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आज सुबह तालाब में ग्रामीणों ने महिला के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. इस तरह शव को तालाब से बाहर निकालने DDRF की टीम भी पहुंची और तालाब के शव बाहर आते ही पुलिस भी सकते में आ गई, क्योंकि महिला के गले में ईंट बंधी मिली है. इस तरह महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है. फिलहाल, मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट से महिला की मौत का खुलासा हो सकेगा.
