कोरबा

SI के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयासः कोरबा में अर्जेंट काम का बहाना बताकर मांगें पैसे, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

CG MEDIA TV:कोरबा जिले में पदस्थ रहे सब इंस्पेक्टर नवल साव के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। ठगों ने इस आईडी का इस्तेमाल कर लोगों से पैसों की मांग की।

एसईसीएल कॉलोनी निवासी अतुल यादव को इंस्टाग्राम पर अपना मोबाइल नंबर भी भेजा और फोन पे करने का दबाव बनाया। अतुल को संदेह हुआ कि यह एक फर्जी आईडी है और वह ठगी का शिकार हो सकता है।

इसी तरह, बुधवारी निवासी सुमित दास महंत ने भी बताया कि उसके पास भी फर्जी आईडी से पैसों की मांग की जा चुकी है। ठग ने रिश्तेदार बनकर मैसेज किया था, जिससे सुमित को भी यह फर्जी आईडी होने का संदेह हुआ।

सब इंस्पेक्टर की अपील- ठग गिरोह के झांसे में आने से बचें

सब इंस्पेक्टर नवल साव ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके नाम से कोई पैसे की मांग करता है या मैसेज करता है, तो वे सावधान रहें। उन्होंने संबंधित थाना, चौकी या साइबर सेल में इसकी शिकायत करने की सलाह दी है।

नवल साव पहले सीएसईबी चौकी प्रभारी रह चुके हैं और जिले के अन्य थाना-चौकियों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे रायपुर क्षेत्र में पदस्थ हैं।

साइबर ठगी से बचने के लिए कोरबा में जन जागरूकता अभियान

इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों को साइबर संबंधित जानकारी दी जा रही है ताकि वे ठग गिरोह के झांसे में न आएं।

भूषण एक्का ने यह भी बताया कि ठग गिरोह अक्सर फर्जी पुलिसकर्मी, अधिकारी या बैंक कर्मी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। इस संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest