
DAY – 01
आज दिनांक 5/11/25 को सी.पी.एम कॉलेज के स्वयंसेवक छात्र – छत्रों के द्वार घोटला छोटे में एन.एस.एस शिविर का शुभारंभ किया गया ।

जिसके उदघाटन पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर सर एवं व्यवस्था अधिकारी चंदा टंडन मैम तथा ग्राम घोटला छोटे के सरपंच वीरू माली , उपसरपंच व अन्य पंच उपस्थित थे । इसी के साथ सी.पी.एम महाविद्यालय के एन.एस.एस सात दिवसिय शिविर का शुभारम्भ हुआ।
We are on YouTube




