सारंगढ़ - बिलाईगढ़

Cpm कॉलेज से कौशल विकास यात्रा वाहन को विधायक ने दिखाई हरी झंडी

युवाओं को कौशल से सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आईसेक्ट अनेक्स कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा सीपीएम कॉलेज में एक भव्य कौशल विकास यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीख-कमाओ के मंत्र को साकार करने और युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से जोड़ने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक कविता प्राण लहरे रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याणविभाग के उप संचालक विनय तिवारी और सीपीएम कॉलेज की प्राचार्या किरण जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर से आए योगेश मिश्रा ने की। आईसेक्ट अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कौशल विकास यात्रा देश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका लक्ष्य हर युवक-युवती को ऐसा प्रशिक्षण देना है जिससे वे किसी न किसी उद्योग या सेवा क्षेत्र से जुड़ सकें और अपनी प्रतिभाओं को राष्ट्र के विकास में लगा सकें।

उप संचालक विनय तिवारी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना ‘हर हाथ को हुनर, हर युवा को रोजगार’ के उद्देश्य को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने सभी से इस कौशल विकास यात्रा का हिस्सा बनकर कुशल भारत, सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। तिवारी ने विश्व रंग पुस्तक यात्रा का भी ज़िक्र किया, जिसका उद्देश्य पुस्तकों के प्रति प्रेम जगाना और साहित्यिक चेतना का प्रसार करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest