
CG MEDIA TV:कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर मंडी समिति जांच दल द्वारा पंजीकृत व्यापारियों चंद्रा ट्रेडर्स (उलखर) एवं भोजराम साहू (कुधरी) के प्रतिष्ठान एवं गोदाम से कुल 482 बोरी (192.80 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया।
इसके अतिरिक्त राजस्व एवं मंडी संयुक्त दल ने बरमकेला तहसील के ग्राम सोनबला में नरेश सिदार के घर से 133 बोरी अवैध धान जप्त किया।
सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक जप्ती एवं प्रकरण दर्ज की कार्रवाई की गई।




We are on YouTube




