
CG MEDIA TV:जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 👮♂️
➡️ हत्या के 02 फरार आरोपी और लूट के 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
➡️ थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का मामला
पूरना नगर के तुरीटोंगरी में मिली अधजली लाश के मामले में पहले ही 3 आरोपी जेल भेजे जा चुके थे।
अब शेष 2 फरार आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं।
इसी के साथ ग्राम तेतरटोली में लूट के प्रयास के एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


👥 गिरफ्तार आरोपी:
🔹 हत्या मामला —
1️⃣ शीतल मिंज (39 वर्ष), ग्राम सीटोंगा
2️⃣ जीतू राम (32 वर्ष), ग्राम बेंदरभद्रा
🔹 लूट मामला —
आवेश भगत (22 वर्ष), ग्राम तेतरटोली
धाराएँ: हत्या मामला — बीएनएस धारा 103(1), 238(क), 61(2)
लूट मामला — बीएनएस धारा 127(1), 309(4), 298, 351(2), 3(5)
🚔 जशपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से तीनों आरोपी जेल भेजे गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया — “पुलिस द्वारा सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
साथ ही एक लूट के प्रकरण में एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।
दो अन्य फरार आरोपियों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिनकी तलाश जारी है।
उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
