बिलासपुर

दर्दनाक हादसा! बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई; 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

CG MEDIA TV:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। 10 लोगों की मौत की आशंका है। कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ।

सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एक मासूम को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। फिलहाल पूरे रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं SP रजनेश सिंह, कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं।

ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाला जा रहा है।

केबिन में फंसे बच्चे की डेडबॉडी निकाली गई

बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने केबिन में फंसे एक बच्चे का शव निकाला। केबिन तक पहुंचने में रेस्क्यू कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आगे की जानकारी के लिए बने रहिए CG MEDIA TV!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest