
सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में खनिज विभाग की लापरवाही से नदियों में अवैध रेत खनन जोरों पर चल रहा है, और विभाग अनजान चुप्पी साधे बैठे है, जिसका फायदा खनिज माफिया उठाते आ रहे है…
जी हाँ पूरा मामला सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत ओड़काकन का है जहां स्थित घाट में इन दिनों जोरों पर रेत की अवैध तरीके से उत्खनन जारी है,
आपकों बता दे कि यहाँ बिना किसी विभाग से अनुमति के ग्राम के ही रेत माफिया श्रवण बंजारे द्वारा ओड़काकन घाट से प्रतिदिन अपना लोडर ट्रेक्टर से सैकड़ो ट्रैक्टर रेत बेची जा रही है,

ओ भी बिना रियाल्टी के जब हमारे संवाददाता भूपेंद्र चन्द्रा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत वहाँ पहुंचकर जायजा लिया तब पता चला कि ट्रैक्टर वालों ने बताया कि यहाँ कुछ दिनों से रेत उत्खनन की जा रही है और प्रत्येक ट्रेक्टर का लोडिंग चार्ज 600₹ से 700 ₹ ली जा रही है, मौके पर पहुँचने से पता चला कि यह सारा काम गांव की ही श्रवण बंजारे द्वारा किया जा रहा है और बिना रियल्टी के बिना परमिशन के रेत को बेचा जा रहा है।

तब हमने दूरभाष के माध्यम से श्रवण बंजारे को बात करना चाहा तो वह सीधा मुकर गया।
संपूर्ण जानकारी की वास्तविकता जानने के लिए हमने ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रेम कोसले से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है, और मैं थाना में भी इसका शिकायत फोन से किया भी था।
अब आप सरपंच प्रतिनिधि के इस जवाब से अंदाजा लगा सकते हैं कि गांव में भारी मात्रा में रेत उत्खनन हो रहा हो और कौन कर रहा है किसके संर में कर रहे हैं इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को ना हो।
सीधे तौर पर सरपंच प्रतिनिधि प्रेम कोसले की रवैया पर बड़ा सवाल उठ रहा है।
जब हमारी टीम समाचार प्रकाशन के लिए पहुंची थी तब रेत माफिया श्रवण बंजारे ने पत्रकार और खनिज विभाग एवं शासन प्रशासन को सीधी चुनौती दिए गया कि हम रेत उत्खनन करेंगे हमारा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता… और उन्होंने यह बात सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में स्टोरी भी लगाया और उस स्टोरी में स्पष्ट प्रदर्शित हो रही है पूरी रात रात रेत उत्खनन होता रहा ।
श्रवण बंजारे और प्रियांशु बंजारे द्वारा 11:30 इंस्टाग्राम में पोस्ट किया की- हमें रोक नहीं पाओगे

आखिर कौन है श्रवण बंजारे और इसके ऊपर किसका है संरक्षण…
भाग 2 में बताएंगे विस्तार से…..
✍️ब्यूरो चीफ भूपेंद्रा चंद्रा की रिपोर्ट सरसीवा




