दुर्ग

भिलाई के बैरागी मोहल्ला में दिल दहला देने वाली घटना: पटाखे फोड़ने से मना करने पर बुजुर्ग की हत्या

CG MEDIA TV:दुर्ग जिले के भिलाई में दिवाली की रात एक बुजुर्ग का मर्डर हुआ है। शहर के बैरागी मोहल्ला पावर हाउस क्षेत्र में मोहल्ले में 2 युवक फटाका फोड़ रहे थे, तभी सामने वाले घर की महिला ने उनके घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना किया तो झगड़ा हो गया।

युवकों ने महिला से गाली गलौज की। बीच बचाव करने आए ससुर ने फटाका फोड़ने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने मिलकर घर घुसकर कटर से वारकर बुजुर्ग को मार डाला। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। आरोपियों में एक युवक ने कटर से वार किया जबकि दूसरा युवक बुजुर्ग का हाथ पकड़कर रखा था ताकि वह बच ना सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाभी को मारने दौड़ाया

प्रार्थी बेटी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता गणेश बैरागी अपने परिवार के साथ घर में खाना खा रहे थे। तभी मोहल्ले के ही संजय और शुभम नाम के युवक उनके घर के बाहर मेरी भाभी सोनू बैरागी से फटाका फोड़ने को लेकर झगड़ा करने लगे।

बताया गया कि दोनों युवकों ने सोनू को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे कटर से दौड़ाया। घबराई भाभी सोनू बैरागी किसी तरह घर के अंदर भाग गई, लेकिन दोनों आरोपी उसके पीछे-पीछे घर में घुस गए।

पिता कर रहे थे बीच-बचाव

घर में मौजूद गणेश बैरागी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और गणेश बैरागी को जान से मारने की धमकी दी।

अचानक संजय ने अपने हाथ में रखे कटर से गणेश बैरागी के सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जबकि शुभम ने उनका हाथ पकड़ रखा था ताकि वे बच न सकें। वार गंभीर होने के कारण गणेश बैरागी मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।

मौके पर ही हो गई थी मौत

परिवार के लोगों ने आनन-फानन में घायल गणेश बैरागी को सुपेला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मृतक की पत्नी कांति बैरागी, बुआ कमला बैरागी, बेटियां लक्ष्मी, लक्खी, ज्योति और नंदा बैरागी सहित अन्य परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है।

मृतक की भतीजी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि यह पूरी घटना उनके सामने हुई और दोनों आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। पुलिस ने संजय और शुभम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest