
CG MEDIA TV:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिवाली त्योहार की रात प्रिंटर्स की दुकान में आग लग गई। यश प्रिंटर्स दुकान में अचानक आग लगने से अंदर रखे फ्लैक्स-बैनर समेत कई सामान जलकर राख हो गए। घटना की सूचना के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर की रात सभी दीपावली त्योहार मनाने में व्यस्त थे। तभी रात में हंडी चौक रोड स्थित अनाथालय के पास यश प्रिंटर्स में अचानक आग की लपटे उठते देख लोगों ने थाने में दी।
बताया जा रहा है, आग पूरे दुकान में फैल चुकी थी। 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है।
जिंदल का फायर ब्रिगेड भी बुलाया गया
आग बुझाने में मोहल्ले वालों का भी सहयोग रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग भयावह रूप ले रही थी। दुकान के ऊपर ऑफिस में भी आग फैल चुकी थी। ऐसे में जिंदल के फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया।
लाखों में हुआ नुकसान
यश प्रिंटर्स दुकान में फ्लैक्स बैनर समेत कई कागजात और अन्य सामान रखे हुए थे। ऐसे में यहां फर्नीचर के साथ अन्य सामान इस आग में जलकर राख हो गए। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ है। जिसका स्पष्ट आंकलन किया जा रहा है।

आग को 3 घंटे में बुझाया गया
इस संबंध में जिला कंमाडेंट ब्लासियुज कुजूर ने बताया कि आग की सूचना रात में मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और जवान मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। दुकान में आग नीचे और ऊपर लग चुकी थी। ऐसे में 4 फायर ब्रिगेड की मदद से 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया।




