
CG MEDIA TV:धरमजयगढ़।
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत तेन्दुमुड़ी में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अडानी समूह (अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड) द्वारा प्रस्तावित अंडरग्राउंड कोल खदान परियोजना का पुरज़ोर विरोध किया। ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने शत-प्रतिशत विरोध दर्ज करते हुए अपनी भूमि किसी भी सूरत में न देने का संकल्प लिया।

सभा में ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यह परियोजना उनकी जमीन, जंगल और जल स्रोतों को नष्ट कर देगी, जिससे उनका जीवन और आजीविका संकट में पड़ जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शासन या कंपनी ने उनकी सहमति के बिना जबरन भूमि अधिग्रहण या कार्य आरंभ करने का प्रयास किया, तो वे संगठित आंदोलन के माध्यम से विरोध करेंगे।

ग्राम सभा में वक्ताओं ने कहा —
> “हम पीढ़ियों से इस धरती पर जी रहे हैं, यही हमारी पहचान है। इसे हम किसी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं।”
तेन्दुमुड़ी की यह ग्राम सभा धरमजयगढ़ क्षेत्र में बढ़ते जनविरोध का प्रतीक बनकर उभरी है, जहाँ एक के बाद एक ग्राम पंचायतें कोल खदानों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं।





