रायगढ़

लैलूंगा: 3 महीने से टूटी सड़क पर ‘मौत का जाल’! जिम्मेदार कौन?

CG MEDIA TV:लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरईखार के आश्रित ग्राम कुरोपहरी से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है, जहां महीनों से टूटी सड़क और जर्जर पुल ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुका है।  तीन माह पहले बारिश में , जब तेज़ बारिश में यह सड़क बह गई थी और तब से लेकर अब तक कोई सुधार कार्य नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम समेत कई अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण करने आए, तस्वीरें लीं, वीडियो बनाए और आश्वासन देकर चले गए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर आज तक कुछ भी नहीं बदला। चुनावी वादों में “विकास” का शोर मचाने वाले जनप्रतिनिधि अब गायब हैं।

हालात इतने बदतर हैं कि सरपंच ने ग्रामीणों की मदद से लकड़ी का अस्थायी पुल तैयार करवाया, ताकि लोगों का आना-जाना चालू रह सके। लेकिन यह लकड़ी का पुल अब धीरे-धीरे टूटने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन जान हथेली पर लेकर पार करना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों में कई लोग इस पुल से फिसलकर नीचे गिर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी।

रोज़ी-रोटी के लिए मेहनत करने वाले मजदूर जब शाम को लौटते हैं, तो अंधेरे में यह पुल मौत का जाल बन जाता है। फिर भी मजबूरी ऐसी है कि उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया है —
अगर किसी की जान चली जाती है, तो जिम्मेदार कौन होगा?
क्या प्रशासन अब भी चुप बैठा रहेगा?

लोगों का कहना है कि सरकार, विधायक और पंचायत तीनों की नाकामी ने कुरोपहरी को अंधेरे में धकेल दिया है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन जागेगा या फिर ग्रामीणों को उनकी हालत पर छोड़ देगा।

ऐसी ही जमीनी सच्चाई और ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे चैनल CG MEDIA TV के साथ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest