
CG MEDIA TV: रायपुर थाना सिमगा एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा बिक्री करने वाले दशमेश ढाबा दरचुरा का संचालक मोहम्मद मोबीन गिरफ्तार
आरोपी से ₹5500 कीमत मूल्य का 57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं ₹3500 कीमत मूल्य का 1.547 किलोग्राम डोडा किया गया बरामद
पुलिस द्वारा मामले में आरोपी से अवैध मादक पदार्थ बिक्री रकम ₹27000 भी किया गया जप्त
आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा सहित कुल ₹36,000 कीमत मूल्य का सामान किया गया बरामद

आरोपी – मोह. मोबिन सिद्दीकी उम्र 38 वर्ष निवासी CH431 ढांचा भवन मामा गार्डन के पास टाटीबंध रायपुर थाना आमानाका जिला रायपुर वर्तमान निवासी दशमेश ढाबा ग्राम दरचुरा थाना सिमगा
जप्ती-
1. अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 57 ग्राम कीमती 5500
2. अवैध मादक पदार्थ डोडा 1.547 किलोग्राम कीमती ₹3500
3. अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा बिक्री रकम 27,000
4. सभी सामान कुल कीमती ₹36,000