
CG MEDIA TV: बिलासपुर में शिक्षा विभाग में फर्जी मेडिकल रीइंबर्समेंट बिल के जरिए 7.50 हजार रुपए की हेराफेरी की गई। बिल्हा ब्लॉक के पौंसरा संकुल समन्वयक और शिक्षक नेता साधेलाल पटेल ने अपनी टीचर पत्नी राजकुमारी पटेल की मिलीभगत से यह गड़बड़ी कर पैसों को गबन कर लिया है। दोनों पति-पत्नी को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, FIR दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है।

दरअसल, बिल्हा ब्लॉक के पौंसरा संकुल में पदस्थ समन्वयक साधेलाल पटेल ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी मेडिकल बिल बनवाया। जिसके बाद उसने मेडिकल रीइंबर्समेंट बिल के लिए विभाग में आवेदन जमा किया।
उसकी पत्नी राजकुमारी पटेल बैमा के दैहानपारा प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर हैं। दोनों ने मिलकर एक नहीं बल्कि, कई बार मेडिकल बिल पेश कर रीइंबर्समेंट बिल के पैसे निकाल लिए। मामला सामने आने पर विभाग के अधिकारियों ने इसकी जांच कराई, जिसमें गड़बड़ी उजागर हुई।
7.50 हजार रुपए निकाल कर किया गबन
जानकारी के मुताबिक, साधेलाल पटेल ने अपने एक साथी शिक्षक के मेडिकल बिल में फर्जी सील और हस्ताक्षर लगाकर अपने मृतक साले, पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से लाखों रुपए का आहरण कर लिया था। विभागीय जांच में यह भी पाया गया कि फर्जीवाड़े की बड़ी रकम उनकी पत्नी राजकुमारी पटेल के खाते में जमा हुई थी।
जांच रिपोर्ट में सिविल सर्जन और मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि, 33 हजार 123 और 40 हजार 947 की राशि पहले ही संबंधित कर्मचारियों को दी जा चुकी थी। जिसके बाद इन्हीं देयकों को कूटरचित दस्तावेज बनाकर दोबारा निकाल लिया गया, जिसमें 4 लाख 33 हजार 123 और 2 लाख 40 हजार 947 की राशि क्रमशः साधेलाल पटेल के रिश्तेदार और उनकी पत्नी राजकुमारी पटेल के खाते (क्रमांक 5402046873) में भेजी गई।
पति-पत्नी दोनों सस्पेंड
पौंसरा संकुल प्रभारी शिक्षक साधेलाल पटेल को संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। इस मामले से जुड़े लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। हेराफेरी में शामिल होने के आरोप में साधेलाल पटेल की पत्नी बैगा स्कूल की प्रधान पाठक राजकुमारी पटेल को भी निलंबित कर दिया गया है।
डीईओ ने बीईओ को सौंपी जिम्मेदारी
हेराफेरी के इस बड़े मामले में जेडी ने डीईओ को साधेलाल के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। डीईओ ने यह जिम्मेदारी बिल्हा ब्लॉक के बीईओ भूपेंद्र कौशिक को सौंपी। बीईओ ने सोमवार को संकुल समन्वयक प्रभारी साधेलाल के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए गड़बड़ी से संबंधित सारे दस्तावेज सौंप दिए हैं।
साधेलाल के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। डीईओ ने यह जिम्मेदारी बिल्हा ब्लॉक के बीईओ भूपेंद्र कौशिक को सौंपी। बीईओ ने सोमवार को संकुल समन्वयक प्रभारी साधेलाल के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए गड़बड़ी से संबंधित सारे दस्तावेज सौंप दिए हैं।
इसके अलावा बीईओ की ओर से इस मामले में साधेलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भी लिखा गया है।
बीईओ बोले- थाने में दिए गए हैं दस्तावेज
बीईओ भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि, संकुल समन्वयक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने से गड़बड़ी संबंधित जांच रिपोर्ट और दस्तावेज मंगाए गए थे। जिसे सोमवार को थाना पहुंचा दिया गया है। साधेलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भी लिखा गया है।