कोरबा

कोरबा: तालाब के लिए प्रस्तावित सरकारी जमीन पर ‘राखड़-माफिया’ की नज़र, रात के अंधेरे में अवैध कब्जे की कोशिश

CG MEDIA TV: कोरबा जिले के डिंगापुर में तालाब के लिए प्रस्तावित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। वार्ड संख्या 36 के रहवासियों का आरोप है कि रात के अंधेरे में अज्ञात लोग राखड़ और मिट्टी डालकर जमीन का स्वरूप बदल रहे हैं। बस्तीवासियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

यह मामला रिसदी वार्ड के अंतर्गत डिंगापुर में कम्युनिटी हॉल के पास की एक एकड़ सरकारी जमीन से जुड़ा है। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इस भूमि पर तालाब निर्माण का प्रस्ताव रखा है, ताकि उनकी पानी की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

अवैध कब्जा करने की कोशिश का आरोप

वार्ड की निवासी फूलमती ने बताया कि पिछले कई सालों से बस्तीवासी यहां तालाब बनवाने का प्रस्ताव दे रहे थे और इस जमीन को तालाब के लिए संरक्षित किया गया था।

उन्होंने कहा कि हाल ही में रात के समय जमीन दलालों द्वारा राख और मिट्टी डंप कर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई, जिसका विरोध कर वाहन चालकों को मौके से भगाया गया।

एक अन्य निवासी सावित्रीबाई ने बताया कि एक दिन पहले तक यहां गड्ढे थे, लेकिन रातों-रात राखड़ और मिट्टी डालकर भर दिया गया। उन्होंने इसे कब्जा करने की नीयत से किया गया कार्य बताया, जिसका बस्तीवासी लगातार विरोध कर रहे हैं।

मंत्री और प्रशासन को भेजे प्रस्ताव

क्षेत्र के पार्षद अजय गोड ने पुष्टि की कि तालाब निर्माण के लिए मंत्री और प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और इसके लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि लगभग एक एकड़ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

पार्षद ने कहा कि इस मामले की शिकायत कलेक्टर और नगर निगम में भी की जाएगी। गौरतलब है कि कोरबा नगर में इससे पहले भी कई सरकारी तालाबों को पाटकर समाप्त कर दिया गया है।

ऐसी खबरें भी हैं कि कुछ तालाबों को पिछले दरवाजे से बेच दिया गया, जिससे अब केवल उनकी यादें ही शेष रह गई हैं। यह घटना स्थानीय लोगों की चिंता को और बढ़ा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest