
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक प्रेम आनंद चौहान का 12/10/25 को निधन हों गया। प्रेम आनंद चौहान छत्तीसगढ़ी गानों में जान डाल देते थे।
प्रेम आनंद चौहान जी चले गये लेकिन उनके यादों के रूप में सुन्दर रूप से गाए गाने देकर चले गये

छत्तीसगढ़ी गीतों को अपनी मधुर आवाज से सजाने वाले लोकगायक प्रेम आनंद चौहान के अचानक निधन से कला जगत शोक में है।
प्रेम आनंद चौहान भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके गाए गीत हमेशा छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।
हमारी पूरी टीम CG MEDIA TV के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि
We are on YouTube