दुर्ग

नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने झांसा देकर कराया गया देह व्यापार का गंदा काम,दो महिला गिरफ्तार

CG MEDIA TV: दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। महिला ने मध्यप्रदेश की नाबालिग को काम दिलाने झांसा देकर जबरदस्ती देहव्यापार में धकेला। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना मोहन नगर में प्रार्थिया ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बतायी कि वह जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश की रहने वाली है। वह नवरात्रि में मैंहर घुमने जाने के नाम पर घर से निकली थी। मेला खत्म होने के बाद कटनी स्टेशन पर यात्री प्रतिक्षालय में प्रीति नाम के महिला से जान पहचान होने पर अपने साथ काम कराने एवं काम दिलाने के नाम पर दुर्ग लेकर आ गई।

आरोपी महिला द्वारा पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो खिचकर फोटो को लोगों के पास भेजती थी और पीड़िता को घर पर बंधक बनाकर लोगों से अवैध संबंध स्थापित करने कहती थी। युवती द्वारा मना करने पर जबरजस्ती दबाव बनाती थी। पीडिता द्वारा बंद कमरे से खुद को छुड़ाकर थाना पहुंचकर हालात बताने पर थाना मोहन नगर में अपराध धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3 (5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट, 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संदेहियों द्वारा अपराध का घटित करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य होने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

1. प्रीति बेसरा उम्र 22 साल निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवास उरला थाना मोहन नगर।

2. सीमा सोनी उम्र 47 साल उरला थाना मोहन नगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest