
6 माह की गर्भवती पीड़िता ने की शिकायत, बलरामपुर पुलिस ने कुछ घंटों में पकड़ा

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की डबरा चौकी पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी अजय एडगी (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर डूमर खोल गांव से पकड़ा गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पीड़िता ने 8 अक्टूबर 2025 को डबरा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपी अजय एडगी, निवासी डूमर खोल, ने लगभग 7-8 महीने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
शादी से इनकार करने पर थाने में की शिकायत
शिकायत के अनुसार, पीड़िता अब 6 माह की गर्भवती है, लेकिन आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद, डबरा चौकी में अपराध क्रमांक 36/2025, धारा 69 भा. न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए गए।
चौकी प्रभारी डबरा ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी अजय एडगी को उसके गांव डूमरखोला (लाइन पारा) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
