
CG MEDIA TV:सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक लाख रुपए के बदले 15 लाख रुपए के नकली नोट देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साल से फरार चल रहे आरोपी रवि जाटवर को गिरफ्तार किया है। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, ठग ने झाड़-फूंक करने के बहाने युवक को झांसे में लिया। ठग ने युवक से कहा था कि उसके पास जो नकली नोट है वह सब जगह चलता है। पहले 10 हजार दे भी दिए। लेकिन जब 1 लाख के बदले 15 लाख के नकली नोट लेना था तब ठग ने 1 लाख लिया और मोबाइल बंद कर दिया।

झाड़-फूंक के सिलसिले में हुई मुलाकात
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि प्रार्थी खेमराज निराला, निवासी सिलादेई, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खेमराज की मुलाकात पहले झाड़-फूंक के सिलसिले में ग्राम बरेली निवासी पिलाराम यादव से हुई थी।
पिलाराम यादव ने खेमराज को बताया कि उसका एक आदमी है जो एक लाख रुपए के बदले 15 लाख रुपए के असली जैसे डुप्लीकेट नोट देता है, जो सभी जगह चलते हैं। इसके बाद पिलाराम ने अगलडीहा निवासी रवि जाटवर से खेमराज की मोबाइल पर बात कराई।
10 हजार रुपए भेजने के बाद झांसे में लिया
पिलाराम यादव और रवि जाटवर ने खेमराज को अपनी बातों में फंसाकर भरोसा दिलाया कि वे कई जगह ऐसे नोट दे चुके हैं। उनकी बातों में आकर खेमराज 26 नवंबर 2023 को पवनी मोड़ पहुंचा। आरोपियों ने पहले खेमराज से सोनिया बंजारे नामक व्यक्ति के खाते में 10 हजार रुपए भेजने को कहा, जिसे उसने ट्रांसफर कर दिया।
राशि का स्क्रीनशॉट भेजने के बाद, उसी दिन लगभग शाम 4 बजे रवि जाटवर, राहुल जाटवर और उनके साथी पिताम्बर पंकज ने पवनी मोड़ आकर खेमराज से शेष 90 हजार रुपए नकद ले लिए। उन्होंने खेमराज को अगले दिन, 27 नवंबर 2023 को टुण्डरी बेरियर के पास नकली नोट पहुंचाने का वादा किया।
पैसे लेने के बाद ठग क मोबाइल बंद
निर्धारित तिथि पर, 27 नवंबर को खेमराज अपने साथी के साथ सुबह 10 बजे टुण्डरी बेरियर पहुंचा। रवि जाटवर ने उसे इंतजार करवाया और टाल-मटोल करता रहा, यह कहते हुए कि उसके आदमी राहुल और पिताम्बर पहुंच रहे हैं। बाद में रवि जाटवर ने अपना मोबाइल बंद कर दिया।
ठगी का एहसास होने पर खेमराज ने पिलाराम को फोन कर अपने पैसे वापस मांगे। इस पर पिलाराम ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा, “जहां शिकायत करनी है कर दे, मैं किसी के बाप से नहीं डरता, तुझे जान से मार देंगे।”
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
प्रार्थी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों – पीलाराम यादव, राहुल जाटवर और पीतांबर पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रवि जाटवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।




