दुर्ग

दुर्ग: कॉन्स्टेबल के घर नौकरानी ने की 8 लाख की चोरी, पति के साथ गिरफ्तार

CG MEDIA TV:दुर्ग में नौकरानी ने पति के साथ मिलकर मालिक के घर चोरी की। दंपती ने सोने-चांदी के आभूषण और कैश पर हाथ साफ किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, राकेश चौधरी सेक्टर-02 के रहने वाले हैं। वह कॉन्स्टेबल के पद पर छावनी थाने में पदस्थ हैं। उनके घर पर सरस्वती साहू (31) झाड़ू-पोछा का काम करती है। उसने अपने पति सेवक राम साहू (32) के साथ मिलकर जेवर और कैश सहित करीब 8 लाख रुपए का माल चुरा लिया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा ?

दरअसल, 16 नवंबर को राकेश चौधरी ने भिलाई भट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को घर की अलमारी में सोने-चांदी के जेवर और कैश रखे थे। 5 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गहने निकालने अलमारी खोलने पर सामान गायब मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

नौकरानी की हरकतों पर पुलिस को हुआ संदेह

पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ की। ऐसे में घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू पर शक गहराने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल किया। बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच 2-3 बार बिना लॉक की हुई अलमारी से गहने और कैश निकाल ली थी।

चोरी किए गए सभी आभूषण उसने अपने पति सेवक राम साहू को छिपाने के लिए दे दिए थे। सरस्वती के बताए अनुसार पुलिस ने उसके कब्जे से और पति के ठिकाने से सोने की 2 चैन, 4 झुमके, 4 नग बाली-टॉप्स, 1 लटकन, 1 मंगलसूत्र, 1 जेंट्स बाली, चांदी की पायल और 51,600 कैस सहित कुल लगभग 8 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया।

आरोपी दंपती शास्त्री नगर, कैम्प-1 के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest