
CG MEDIA TV:सारंगढ जिले के ग्राम पंचायत पहंदा में आज ‘मितानिन दिवस’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय मितानिनों द्वारा समुदाय के स्वास्थ्य के लिए किए गए निस्वार्थ कार्यों को समर्पित था।
इस अवसर पर, गांव की तीन समर्पित मितानिनें – फिरन बाई साहू, रामशिला साहू और गीता साहू – सम्मानित की गईं। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें साड़ी और नारियल भेंट कर ग्राम पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच नंद किशोर सारथी ने की। इस गरिमापूर्ण आयोजन में उपसरपंच दीप्ति चंद्रकांत साहू, पंच दिलेश्वर पटेल सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। सभी ने मितानिनों के अथक परिश्रम की सराहना की, जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं।”
वास्तव में, ऐसे सम्मान समारोह न केवल इन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को स्वास्थ्य सेवा के महत्व के प्रति भी जागरूक करते हैं। ग्राम पंचायत पहंदा का यह आयोजन सामुदायिक एकजुटता का एक बेहतरीन उदाहरण है।





