रायगढ़

रायगढ़: ट्रक-बस की भीषण टक्कर, ड्राइवर समेत 12 यात्री घायल

CG MEDIA TV:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 12 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर रायगढ़ से कापू जाने वाली पूर्णागिरी बस रवाना हुई थी। करीब 12 बजे, जब बस चिराईपानी के पास पहुंची, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया और बस ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट लगी।

बस में बैठे सत्यम चौहान, प्रहलाद कुमार, मुनेश्वर नाग, हर्षिता नाग, मयैरा नाग, टिंगो मिंज, अमित चतुर्वेदी, सरस्वती चतुर्वेदी, सोमा यादव, मूलचंद यादव और अनुपम मिश्रा को हल्की चोटें आईं।

हादसा देखकर आसपास के लोग जुट गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में ड्राइवर को भर्ती किया गया है, जबकि हल्की चोट वाले यात्रियों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest