
CG MEDIA TV:बिलासपुर में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान कई महत्वपूर्ण शिकायतें सामने आईं। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम चुरेली के ग्रामीणों ने स्कूल और अस्पताल के पास शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव का विरोध किया। वहीं, ग्राम पौंसरा के लोगों ने सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण कर उसे खेत बनाने की शिकायत की।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दोनों मामलों में संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, ग्राम पंचायत केन्दा से मानिकपुर, चुरेली मार्ग पर शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव है। यह मार्ग स्कूली बच्चों के आवागमन का मुख्य रास्ता है और यहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है।

ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव को जनहित के खिलाफ बताया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभाग से प्रस्ताव की समीक्षा करने और नियमों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने को कहा।
सार्वजनिक निस्तारी सड़क को खेत में बदला
ग्राम पौंसरा के ग्रामीणों ने भी जनदर्शन में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गांव की एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक निस्तारी सड़क को कुछ असामाजिक तत्वों ने खोदकर खेत में बदल दिया है। इस अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है और शासकीय भूमि का दुरुपयोग हो रहा है।
इस मामले में कलेक्टर ने बिलासपुर के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण हटाने और सड़क को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने के लिए कहा।

दिव्यांग ने की ट्राई साइकिल की मांग
इसके अलावा सेलर निवासी दिलीप कुमार केंवट, दिलीप तिवारी और प्रमोद रजक ने अपनी बकाया वेतन की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वे सेवा सहकारी समिति सेलर में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और उन्हें पिछले माह का वेतन अब तक नहीं मिला है।
ग्राम हरदीडीह निवासी राम सनेही ने कलेक्टर से ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे 60 प्रतिशत दिव्यांग हैं और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ट्राई साइकिल खरीदने में असमर्थ हैं। कलेक्टर ने इस मामले को समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।




