
CG MEDIA TV: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार की रात 70 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती ने लव मैरिज की है। शिव मंदिर में सात फेरे लिए। वरमाला और मांग भरकर सभी रस्म अदायगी की। शादी के बाद बुजुर्ग अपनी मूछों पर ताव देते नजर आया।

इस दौरान पूरे मोहल्लेवासी बाराती बने। बकायदा बाजे गाजे के साथ नाच गाकर विधि विधान से शादी कराई। बुजुर्ग पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी कीकई साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि युवती की यह पहली शादी है।

जानिए कैसे प्यार चढ़ा परवान
दरअसल, मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। जहां मजदूरी का काम करने वाले 70 साल के दादू राम गंधर्व का दिल मोहल्ले के ही रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आ गया। युवती ने भी दादू राम के प्यार को स्वीकार किया। प्यार परवान चढ़ा, तो दोनों ने शादी कर साथ में जीवन बिताने का फैसला लिया।
फैसले को हकीकत में बदलने का दिन आया, तो शुक्रवार की रात दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी की। मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए दोनों ने सात फेरे लिए। वरमाला, सिंदूर के साथ शादी की सभी रस्म अदायगी की गई।
अजब गजब प्रेम विवाह का पूरा मोहल्ला साक्षी बना
खास बात यह भी है कि, दोनों के इस अजब गजब प्रेम विवाह का पूरा मोहल्ला साक्षी बना। बकायदा बाजे गाजे के साथ नाच गाकर मोहल्ले के लोग शादी में शरीक हुए। दोनों को नव दांपत्य जीवन की बधाई दी। इस अजब गजब शादी से लोग हैरान जरूर हैं, लेकिन लोग उनकी प्यार को देख उत्साहित भी दिखे।
