बिलासपुर

24 अवैध कबाड़ियों पर कार्रवाई, 20 लाख का कबाड़ जब्तः बिलासपुर में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 दुकानें ध्वस्त, 14 सील

CG MEDIA TV:बिलासपुर में नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 24 अवैध कबाड़ियों से 20 लाख रुपए से अधिक का कबाड़ जब्त किया है। इस अभियान के तहत चार अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया और 14 दुकानों को सील कर दिया गया।

यह कार्रवाई गुरुवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई। जिससे अवैध कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि यह संयुक्त अभियान मोपका, चांटीडीह, बिजौर, अशोक नगर, रपटा और बहतराई जैसे क्षेत्रों में केंद्रित रहा।

कार्रवाई के लिए नगर निगम ने 8 काऊ कैचर, 10 बुलडोजर और अन्य संसाधनों का उपयोग किया।

निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा-अपर आयुक्त

नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जो सफल रही। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध कबाड़ का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यह संयुक्त अभियान आगे भी बख्शा नहीं जाएगा और यह संयुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कबाड़ियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

जिन कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उनमें संतोष रजक, संदीप मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, ताज कबाड़ी, भागवत साहू, सुभाष साहू, भुवन तिवारी, सुनील साहू, लल्ला खरपाली, शिव कबाड़ी, राज साहू और हेमंत साहू की दुकानें शामिल हैं। निगम प्रशासन के अनुसार, इन अवैध कबाड़ियों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे।

चांटीडीह में 40 हाइवा कबाड़ जब्त

निगम और पुलिस के संयुक्त अमले ने सबसे बड़ी कार्रवाई बम्हर मंदिर चांटीडीह में संतोष रजक के यहां की। जहां से अब तक 40 हाइवा प्लास्टिक कबाड़ जब्त किया जा चुका है। सब इंजीनियर जुगल सिंह ने बताया कि संतोष रजक बिना लाइसेंस के चांटीडीह में खसरा नंबर 412-2 की 30 डिसमिल जमीन 42 हजार रुपए महीना किराए पर लेकर सालों से अवैध कबाड़ का गोरखधंधा कर रहा था। कबाड़ी के खिलाफ लोगों का रास्ता बंद करने, नाले को पाटने की भी शिकायतें मिली हैं।

4 दुकानें तोड़ी, 2 को सील किया, 18 पर कार्रवाई

आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि सुबह से शाम तक चली कार्रवाई के दौरान 24 अवैध दुकानों में से 4 दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। वहीं 2 दुकानों को सील किया तथा 18 दुकानों से सामान जब्त करते सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest