
CG MEDIA TV:गांजा तस्करी के नेटवर्क को रायगढ़ पुलिस ने किया ध्वस्त: 2.57 क्विंटल गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस द्वारा घरघोड़ा–लैलूंगा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर एक तस्कर को 257 कालो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूर्ण कार्रवाई में गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त कार समेत 58.10 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई।

We are on YouTube




