
बिलासपुर में ब्लैक में शराब बेचने के विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी गई।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ब्लेक में शराब बेचने को लेकर गैंगवार हो गया। इस दौरान अवैध शराब बेचने वाले बदमाश और उसके साथियों ने मिलकर दो युवकों पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया। हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई कर दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, करबला का रहने वाला किशन यादव (19) शनिवार की रात दयालबंद निवासी अपने दोस्त साहिल सोनकर के साथ लुतरा उर्स देखने गया था। वहां से दोनों तड़के तीन बजे शहर पहुंचे। इस दौरान साहिल सोनकर ने शराब पीने की बात कही। जिसके बाद दोनों ब्लेक में शराब खरीदने के लिए तिफरा सब्जी मंडी स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे। शराब की अधिक कीमत को लेकर हुआ विवाद
साहिल साहू वहां शराब की अवैध बिक्री कर रहा था। युवकों ने साहिल से शराब मांगी। तब उसने 120 रुपए की शराब को 250 में देने की बात कही। तब साहिल सोनकर ने रेट कम करने के लिए बोला। इसी बात को लेकर साहिल और किशन का साहिल साहू से विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर उसने अपने दोस्तों को बुला लिया।
लकड़ी के बत्ते से पीट-पीटकर मार डाला
इस दौरान साहिल साहू और उसके दोस्तों ने मिलकर साहिल सोनकर और किशन यादव पर बत्ते से हमला कर दिया। हमलावर युवक दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई करते रहे। जान बचाकर भागते समय साहिल सोनकर जमीन पर गिर गया। जबकि, बुरी तरह से घायल किशन यादव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
जिसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसे लेकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब खून से लथपथ साहिल सोनकर बेहोश पड़ा था। पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां साहिल सोनकर की मौत हो गई। वहीं, घायल किशन यादव का सिम्स में इलाज चल रहा है।

आदतन बदमाश हैं आरोपी और घायल
सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि आरोपी साहिल साहू और घायल किशन यादव सरकंडा और कोतवाली क्षेत्र के आदतन बदमाश अपराधी हैं। साहिल सोनकर के खिलाफ भी सिटी कोतवाली थाने में मारपीट के मामले दर्ज है।
शराब की कीमत कम करने को लेकर दोनों युवकों ने साहिल से विवाद किया। इस दौरान साहिल साहू ने अपने साथियों को बुला लिया और हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
घायल से पूछताछ, मुख्य आरोपी व संदेहियों की तलाश जारी
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि पुलिस घायल युवक से पूछताछ कर हमलावर बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, साहिल साहू का नाम सामने आया है। घटना के बाद से वो फरार है। वहीं, अन्य हमलावर संदेहियों की जानकारी जुटाकर उनकी भी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी हमलावर पुलिस गिरफ्त में होंगे।
दुकान से बल्क में शराब लेकर रात में करते हैं अवैध बिक्री
दरअसल, चिंगराजपारा में रहने वाला राजू नाम का युवक चिल्हर शराब का अवैध कारोबार करता है। अभी वह एक मामले में जेल में बंद है। इसके बाद उसका भाई साहिल साहू शराब के अवैध कारोबार को संभाल रहा है। ऐसे ही शहर के कई इलाकों में रात में सरकारी शराब दुकान के आसपास शराब की अवैध बिक्री होती है।