
CG MEDIA TV:आज जन जागरण के सदस्यों द्वारा प्रांजल दिव्यांग स्कूल के बच्चों के साथ स्नेह मिलन किया गया. बच्चों से मिलकर सभी सदस्य भाउक हो उठे… बच्चों को फल, मिक्चर बिस्किट और मिठाई सदस्यों द्वारा वितरित किया गया…

आज के ज़माने में एक घर में दो बच्चे है तो उनको सम्हालना मुश्किल हो जा रहा है, ऐसे में संचालिका श्रीमती हीरा देवी द्वारा इतने सारे दिव्यांग बच्चों की देख रेख करना, पढ़ना लिखना सीखाना और अन्य गतिविधिया कराना वाकई काबिले तारीफ है.. जितना भी तारीफ किया जाये कम है,,, साधुवाद संचालिका महोदया का जिन्होंने हमें बच्चों के साथ समय बिताने का मौका प्रदान किया।

We are on YouTube