Blogसारंगढ़ - बिलाईगढ़

सिर्फ़ एक बीड़ी के लिए मर्डर! रायपुर में नशे का झांसा देकर युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार।

CG MEDIA TV: रायपुर में चेहरे और सिर पर पत्थर से हमला कर मार डाला, 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में अभनपुर में बीड़ी मांगने पर हुए विवाद को बाद तीन युवक ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी। नशे के बहाने वे उसे अपने साथ नाला के पास ले गए। फिर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमनेर का है।

जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर को ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला में एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान सोनू पाल (26) निवासी ग्राम गातापारा के रूप में हुई थी। उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।

बीड़ी मांगने से बिगड़ी बात

जांच में पता चला कि सोनू पाल 9 अक्टूबर को अभनपुर स्थित शराब दुकान के अहाता में शराब पी रहा था। इसी दौरान उसका सुमित बांदे (26), अजय रात्रे (24) और गुलशन गायकवाड़ (26) से बीड़ी मांगने को लेकर विवाद हो गया। बाद में तीनों उसे नशे के बहाने अपने साथ ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला के पास ले गए।

पत्थर से हमला कर मार डाला

उन्होंने सोनू के साथ मारपीट की और उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हो गई। फिर उसके शव को नाले में फेंककर तीनों फरार हो गए। शनिवार को पुलिस ने सुमित बांदे, अजय रात्रे और गुलशन गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest