
CG MEDIA TV: नवीन मतदान केंद्र के प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 अक्टूबर 2025/ युक्तियुक्तकरण के बाद नवीन मतदान केंद्रों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन की बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा से मनोज जायसवाल, कांग्रेस से ताराचंद देवांगन, राधेलाल जायसवाल, बसपा से कुलमणि वारे, जोगी कांग्रेस से विकास टंडन, अपने दल के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि जिले के मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के दौरान 57 नवीन मतदान केंद्रों के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकार किया है। सभी मतदान केंद्रों में उसी क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों को ही सभी राजनीतिक दल अपना बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करें।
विधानसभा मुख्यालय अनुसार सारंगढ़ में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की संख्या 345 है
जबकि बिलाईगढ़ में 376 है। वही नवीन मतदान केंद्रों की संख्या सारंगढ़ में 25 और बिलाईगढ़ में 32 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या में सारंगढ़ में 370 और बिलाईगढ़ में 408 मतदान केंद्र है।
57 नवीन मतदान केंद्रों के नाम
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17- सारंगढ़ के 25 नये मतदान केंद्र में
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 सारंगढ़ के 25 नये मतदान केंद्र में 2-भदरा-2, 6-पासीद-2, 22-तालदेवरी, 25-छर्रा-2, 36-जेवरा-2, 54-बरदुला-2, 60-कुम्हारी-2, 70-सिलादेई, 100-अमझर-2, 124-खम्हारदीह-2, 138-साल्हे-2, 146-कोतरी-2, 157-फर्सवानी-2, 166-सारंगढ़ शहरी, 171-सारंगढ़ शहरी, 179-सारंगढ़ शहरी, 181-सारंगढ़ शहरी, 187-सारंगढ़ शहरी, 190-सारंगढ़ शहरी, 204-टाडीपार-2, 227-कटेली-2, 236-डोमाडीह (अ), 254-अचानकपाली-2, 279-खैरगढ़ी-2, 292-खरवानी-4 शामिल है।
वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43- बिलाईगढ़ के 32 नये मतदान केंद्र में 3-बलौदा, 6-हसुवा, 15-टुण्डरा, 24-कुम्हारी, 37-अमलडीहा, 40-मड़कड़ी, 54-परसाडीह, 73-पथरिया, 79-डोकरीडीह, 88-सलौनीकला, 104-तौलीडीह 2, 114-बलौदी 2, 117-सरधाभाठा 2, 119-टिहलीपाली 2, 128-मोहतरा 2, 173-खम्हरिया 2, 180-रोहिना 2, 204-धारासींव 3, 209-छुईहा 2, 221-बिसनपुर 2, 224-बिलाईगढ़ 2, 230-देवरबोड़ 2, 236-खुरसुला 2, 262-कौवाताल 2, 273-अमोद 2, 279-मानाकोनी 2, 292-पठियापाली, 303-मुड़पार, 353-करमेल, 357-बिलारी (ज), 395-धौराभाठा 2, 397-मोहतरा न शामिल है।