
परिवार से दूर, पर अस्पताल में दियों की रौशनी में खुशियों का त्योहार: सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल में अनोखी दीपावली सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल में 108 दिया जलाया और दीवाली एक अनोखे रूप से दीपावली मनाया गया जिसमे अस्पताल में उपस्थित कर्मचारी ने कहा कि परिवार से दूर और हमारे बीच उपस्थित मरीजों के साथ दीपावली मनाना बहुत अच्छा लग रहा है

इसमें अस्पताल के कर्मचारियों ने अपने घर की तरह अस्पताल को दियों से सजाया और कहा कि जितने भी मरीज परिवार यहां उपस्थित हैं एक अनोखे पल है

We are on YouTube




