
CG MEDIA TV:सरिया में सुबह अटल चौक के पास हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में आ रही कार की चपेट में आने से बरपाली के 7 साल के स्कूली बच्चे हर्षित पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 साल की जिया पटेल और उसके पिता मेघनाथ पटेल की हालत गंभीर है। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अटल चौक के पास एक ट्रैक्टर खड़ा था। उसके बगल में मेघनाथ पटेल दोनों बच्चों को लेकर अपनी मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। तभी गांधी चौक की ओर से आ रही CG13AT9955 ब्रेज़ा कार का ड्राइवर ओवरस्पीड में पहुंचा और पीछे से तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हर्षित पटेल की वहीं मौत हो गई। मेघनाथ पटेल के दोनों पैर टूट गए हैं और जिया पटेल की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। दोनों को गंभीर हालत में रायगढ़ रेफर किया गया है जहां दोनों को आईसीयू में रखा गया था जहां इलाज के दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया


हादसे के बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद थाने में भी गहमा गहमी की स्थिति बनी हुई है, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित है और पुलिस के साथ बहस जारी है। एएसआई एम एल डनसेना लोगों को समझाइश दे रहे हैं। कार CG13AT9955 गोबरसिंघा की बताई जा रही है। चालक का नाम सजन अग्रवाल बताया गया है, जो गोबरसिंहा का ही निवासी है और कार का मालिक भी है। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग सगाई के कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को थाने में सुरक्षा में रखा गया है। मामले की जांच जारी है।





