
सरसीवा क्षेत्र में सैकड़ों गांव बसे हुए है जहां रहने वाले छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है यह स्थिति न केवल आर्थिक रूप से बोझ बनती है बल्कि सैकंडों प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ दूरी और सुविधाओं के अभाव के कारण अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।

इस परिस्थिती देखते हुए पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री उमेश पटेल द्वारा सरसीवा प्रवास के दौरान सरसीवा में कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी जो बजट में स्वीकृति प्रदान हो गया था कुछ कारण वश इस महाविद्यालय को ग्राम धोबनी में स्थानांतरित किया जा रहा है जहां आने जाने के लिए बस टैक्सी जैसे किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है जिस कारण जनता में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

शासन के इस निर्णय को देखते हुये नगर पंचायत सरसिवा एवम आस पास के गाँवों के छात्र – छात्राओं ,पलको एवम जनपतिनिधियों ने मिल कर आज 8 दिसंबर को नगर पंचायत सरसीवा के बस स्टैण्ड में शासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
जिसमे मुख्य रूप से नगर पंचायत सरसीवा के पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री नीतीश बंजारे जी और वर्तमान पार्षद रेशम लाल कुर्रे,श्यामु पांडे, कार्तिकेश्वर यादव,भूषण भारद्वाज, छोटेलाल रत्नाकर, अंजली भारद्वाज एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री ताराचंद देवांगन जी, लता जाटवर , अतातुला खान, एवं सैकड़ों के संख्या में आम जनता एवं पालकगण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल रहे



