
CG MEDIA TV : डांसर सपना चौधरी के छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों ने ही नशे में धुत्त होकर बवाल कर दिया। परफॉर्मेंस के बाद कमरे में सोने चली गई सपना चौधरी का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हुए गाली गलौज की गई तथा गोली मारने की धमकी दी गई।

डांसर सपना चौधरी के छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बवाल मच गया। डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम कोरबा में आयोजित किया गया था परफॉर्मेंस के बाद होटल के कमरे में सोने गई डांसर सपना चौधरी के कमरे का दरवाजा तोड़ आयोजकों ने अंदर घुसने की कोशिश की। उनके स्टाफ और टीम के साथ भी मारपीट की। किसी तरह होटल मालिक के सहयोग और बिलासपुर से उनके परिचितों के सहयोग से सपना चौधरी और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। इस मामले में सपना चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से लेकर,थाना प्रभारी तक लिखित शिकायत की है। वही होटल मालिक ने भी लूट और मारपीट की एफआईआर आयोजकों के खिलाफ दर्ज करवाई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कल कोरबा के राताखार कोरबा में स्थित जश्न रिसॉर्ट में चर्चित डांसर सपना चौधरी का स्टेज परफॉर्मेंस रखा गया था। सपना चौधरी इसमें शामिल होने के लिए कल दोपहर से अपनी टीम मेंबर के साथ पहुंची थीं। वह जश्न रिसॉर्ट के कमरा नंबर 306 में रुकी थीं। रात 11:00 बजे तक के रिसॉर्ट के गार्डन में डांसर सपना चौधरी का परफॉर्मेंस चला। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद सपना अपने कमरे में सोने चली गईं। उनके टीम मेंबर भी होटल में अपने– अपने कमरों में आ गए। मिली जानकारी के अनुसार आयोजक और उनकी टीम के सदस्य शराब के नशे में धुत्त थे और नशे में सपना चौधरी और उनकी टीम के सदस्यों से दुर्व्यवहार कर रहे थे और एक्ट्रेस को अलग-अलग एंगलों से अपने साथ फोटो खिंचवाने के लिए बाध्य कर रहे थे। सपना चौधरी ने औपचारिकता वश कुछ फोटो खिंचवाए भी। पर इसके बाद आयोजकों की हरकतें बर्दाश्त से बाहर होने पर वह अपने कमरें में सोने चली गईं।
इसके बाद आयोजकों के द्वारा सपना चौधरी और उनकी टीम के सदस्यों के कमरों के दरवाजे नशे में धुत्त होकर पीटे जाने लगे। वे लोग हमसे ज्यादा पैसा ली हो बोलकर गाली गलौज कर रहे थे और होटल में भी तोड़फोड़ करने लगे। टीम के सदस्यों और सपना के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
सपना ने बताया दरवाजा तोड़ने की कोशिश की,गोली मारने की धमकी दी
सपना चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब मैं परफॉर्मेंस के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी तो अमित नवरंग लाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा तथा सुजल अग्रवाल ने मेरे कमरे के दरवाजे पर जोर-जोर से मारा, दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और गंदी–गंदी गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी दी। मेरे स्टाफ के साथ मारपीट कर और भी लोगों को उकसाया। मेरे कमरे के बाहर भीड़ इकट्ठा थी। अगर मौके पर पुलिस नहीं आती और जश्न रिसॉर्ट के मालिक करनदीप सिंह ने हमारी मदद नहीं की होती तो मेरी और मेरी पूरी टीम की जान जा सकती थीं। सपना चौधरी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक एसडीओपी और थाना प्रभारी से इन चारों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।।
