
CG MEDIA TV: बाराद्वार | ग्राम पंचायत सकरेली में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक बड़ी जागरूकता रैली निकाली गई।

सरपंच गोवर्धन सिंह गोंड, जनपद पंचायत सक्ती के उपाध्यक्ष बंशीधर खांडे, उपसरपंच रामेश्वर साहू, महिला कमांडो चौतीन बाई, राधा बाई राठौर, महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष ललिता साहू, वरिष्ठ नागरिक, नारी शक्ति संगठन और ग्राम के युवाओं के सहयोग से यह रैली निकाली गई।
रैली की शुरुआत ग्राम पंचायत भवन से हुई, जो गांव के सभी वार्डों से गुजरती हुई ग्रामीणों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करती रही। इस दौरान ग्रामीणों को अवैध शराब, गांजा, जुआ, ताश, गाली-गलौच, चोरी और गांव में हो रहे लड़ाई-झगड़ों जैसी सामाजिक बुराइयों से मुक्ति का संदेश दिया गया। गांव की गलियों, चौक-चौराहों और मोहल्लों में रैली निकालते हुए महिलाओं और युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की। वे गांव में फैली इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे। रैली में वार्ड पंच, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, महिला संगठन, युवावर्ग और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी रही। सभी ने नशा मुक्त और शांतिपूर्ण समाज की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।