रायगढ़

शराब के नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक बच्चों के सामने किया प्रिंसिपल ने गाली-गलौज रोका तो बोला-भगवान ने दिया है अधिकार

CG MEDIA TV: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षक शराब के नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंच गया और वहां गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगा। स्कूल के स्टाफ ने हंगामा कर रहे टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

घटना के बाद स्कूल के प्राचार्य ने इसकी शिकायत लैलूंगा थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, नशे में धुत टीचर का नाम महेश राम सिदार है, जो लैलूंगा ब्लॉक के लारीपाली गांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता एलबी के पद पर पोस्टेड है। वायरल वीडियो में हंगामा कर रहे शिक्षक को प्राचार्य जब समझा रहे थे तो वे जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शिक्षक ने कहा, बोलने का अधिकार नहीं है मेरे को। भगवान ने दिया है, ईश्वर ने दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, घटना गुरुवार की है। जानकारी के अनुसार, स्वामी आत्मानंद स्कूल में जब सुबह की क्लास चल रही थी, तभी वहां शिक्षक महेश राम सिदार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर में सिग्नेचर किया और फिर वहां से चला गया।

इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे जब कक्षा नौवीं का 5वां पीरियड चल रहा था, तब महेश राम फिर से स्कूल आ गया और दूसरे टीचर की क्लास में घुसकर बच्चों को डांटने लगा।

जब इस बात की जानकारी प्राचार्य को मिली, तो वे तुरंत कक्षा में पहुंचे और उन्हें बाहर जाने को कहा। लेकिन नशे में धुत महेश राम गुस्सा हो गया और प्राचार्य समेत अन्य स्टाफ से उलझने लगा। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने।

डायल 112 को दी गई सूचना, पुलिस ले गई शिक्षक को थाने

जब स्कूल में हंगामा बढ़ गया, तो स्टाफ ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम स्कूल पहुंची और नशे में हंगामा कर रहे टीचर महेश राम को अपने साथ थाने ले गई।

कुछ देर बाद स्कूल के प्राचार्य ने इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को दी और लैलूंगा थाने में भी इसकी सूचना दी।

पहले भी कर चुके हैं हंगामा

थाने में दी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक महेश राम ने शराब के नशे में हंगामा किया हो। इससे पहले भी वे शराब के नशे में हंगामा कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि नशे में होने पर वे छात्रों और स्कूल स्टाफ के साथ गलत व्यवहार करते हैं और माहौल खराब करते हैं।

किसी की समझाने पर भी नहीं माने शिक्षक

स्कूल के प्राचार्य बलराम प्रसाद नायक ने बताया कि शिक्षक महेश राम को शराब के नशे में देखकर उनसे कहा गया कि वे कक्षा से बाहर रहें। लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करने लगे।

अन्य स्टाफ ने भी कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं माने। हालात को देखते हुए थाने में सूचना दी गई।

मामले की जांच जारी

लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि लारीपाली स्कूल में शिक्षक द्वारा शराब के नशे में हंगामा करने की लिखित शिकायत मिली है। इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest