छत्तीसगढ़रायपुर

लालच की होती है, हद मृत महिला को जिंदा बताकर हड़पी जमीन,

CG MEDIA TV: फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर किया था कब्जा, कोर्ट के निर्देश पर दर्ज हुई FIR

राजधानी रायपुर में मृत महिला को जिंदा दिखाकर उसके नाम से फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना और अन्य धाराओं में कारोबारी समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड शिक्षक देवनाथ देवांगन और अन्य ने चमारिन बाई सोनकर के वारिसों से चंगोराभाठा स्थित खसरा नंबर 78 के हिस्से की जमीन खरीदी थी। जब वे जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे, तो गुरुचरण, मंजीत, इंद्रपाल, रंजित, हरपाल, अविनाश और लवी ने उस जमीन को अपना बताया।

1980 में हो गई थी महिला की मौत

जांच में सामने आया कि, चमारिन बाई की मौत साल 1980 में हो चुकी थी, लेकिन आरोपियों ने 1999 में उन्हें जीवित दिखाते हुए एक काल्पनिक महिला “निर्मला सोनकर” के नाम से फर्जी मुख्तयार नामा बनवाया। इसी दस्तावेज के आधार पर आरोपियों ने जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली। बाद में कोर्ट ने उस मुख्तयार नामा को फर्जी और शून्य घोषित किया।

जब पीड़ित पक्ष ने अपनी जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाकर भगा दिया और वहां अपने स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया। इसके बाद देवनाथ देवांगन ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर IPC की धारा 420, 467, 468 और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ जांच पुलिस कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest