सरगुजा

रूह कंपाने वाली वारदात: खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने चार्जर के तार से की भाई की हत्या; रातभर घर में पड़ी रही लाश

CG MEDIA TV: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई को मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर मार डाला। दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। युवक का शव रात भर घर में पड़ा रहा। पिता ने घटना की सूचना सुबह पुलिस को दी। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के खड़ादोरना गांव का है।

पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक रामचरण लकड़ा के 3 बेटे हैं। वह अपने दो बेटों अमोश लकड़ा (22) और नीलेश लकड़ा (19) के साथ रहता था। तीसरा बेटा बाहर रहता है। वहीं रामचरण की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी।

खाना बनाने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

रामचरण के बेटों की शादी नहीं हुई थी। खाना बनाने को लेकर अक्सर विवाद होता था। ऐसे में दोनों बेटों में अलग-अलग समय में खाना बनाने की बात तय हुई थी। मंगलवार की शाम नीलेश लकड़ा को खाना बनाना था, लेकिन उसने खाना नहीं बनाया।

इसे लेकर अमोश ने आपत्ति जताई। उसने छोटे भाई से पूछा खाना क्यों नहीं बना रहे हो। इसपर नीलेश टालमटोल करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नीलेश ने मोबाइल चार्जर के वायर से अमोश का गला घोंट दिया। रात भर घर में पड़ी रही नीलेश की लाश

घटना के बाद रामचरण ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। नीलेश का शव रात भर घर में पड़ा रहा। बुधवार सुबह रामचरण ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मृतक के पिता रामचरण से पूछताछ की। पूछताछ में रामचरण ने बताया कि उसके छोटे बेटे नीलेश लकड़ा ने ही अमोश की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस को पिता पर भी हत्या में शामिल होने का शक है।

फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे, छोटा भाई हिरासत में

घटना की सूचना पर सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी भी मौके पर पहुंचे। अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रभात भगत ने जांच की। फोरेंसिक जांच में युवक की गर्दन पर काले धब्बे और निशान मिले हैं, जिससे उसकी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक अमोश और उसका भाई नीलेश लकड़ा दोनों अपने पिता के साथ रहते थे। मां की पहले मौत हो चुकी थी। बीती रात दोनों भाइयों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। नीलेश लकड़ा (19 वर्ष) को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest