छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बजेगा ‘राजकीय गीत’, NSUI की पहल पर रेलवे प्रशासन ने दिया सांस्कृतिक पहचान को सम्मान

CG MEDIA TV:छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” बजाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यह कदम एनएसयूआई की तरफ से सौंपे गए आवेदन के बाद उठाया है। जिसमें राज्य की सांस्कृतिक पहचान और गौरव को प्रमुखता देने की मांग की गई थी।

राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है। एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और सोशल मीडिया इंचार्ज पुनेश्वर लहरे के नेतृत्व में रायपुर स्टेशन समेत प्रदेश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर “अरपा पैरी के धार” गीत को बजाने की मांग की थी, जिससे राज्य में आने वाले यात्रियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान का एहसास हो सके।

रेलवे ने मानी मांग

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में रेलवे प्रशासन ने इस मांग को स्वीकार करते हुए तुरंत व्यवस्था लागू कर दी। अब हर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय स्टेशन परिसर में राजकीय गीत की मधुर धुन बजती है, जिससे वातावरण में छत्तीसगढ़ी गौरव की गूंज सुनाई देती है।

एनएसयूआई नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा निर्णय बताते हुए रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इससे न केवल प्रदेश की संस्कृति का सम्मान हुआ है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

राज्योत्सव सप्ताह के दौरान विशेष तौर पर लिया गया निर्णय

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, यह पहल राज्योत्सव सप्ताह के दौरान विशेष तौर पर लागू की गई है। आगे इसे स्थायी रूप से जारी रखने पर विचार किया जा रहा है। यात्रियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्टेशन पर अब छत्तीसगढ़ी पहचान की झलक और गर्व दोनों महसूस होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest