रायपुर

रायपुर ट्रैफिक अलर्ट: त्योहारी भीड़ से बचने गोल-बाजार, सदर बाजार में वाहनों की एंट्री बैन; इन 4 ज़ोन में करें गाड़ी पार्क

दीपावली त्यौहार के दौरान शहर में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को चार जोन में बांटकर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली तक मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा मार्ग पर नो पार्किंग और जरूरत पड़ने पर नो व्हीकल जोन लागू रहेगा। पुलिस ने पार्किंग की अलग व्यवस्था की है। गूगल मैप और CCTV से अधिकारी खुद मॉनिटरिंग करेंगे।

4 जोन में बंटा शहर

1. मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार और एमजी रोड क्षेत्र

2. पंडरी कपड़ा मार्केट क्षेत्र

3. तेलीबांधा बाजार क्षेत्र

4. पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र

यातायात पुलिस ने शहर को 4 जोन में बांट दिया। बाजारों में नो पार्किंग-नो व्हीकल जोन बनाया। साथ ही गूगल मैप और CCTV से निगरानी करेंगे। हर एक जोन में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक 50-50 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रहेगी।

इनमें बीट अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग पार्टी, क्रेन पेट्रोलिंग पार्टी और पॉइंट कर्मचारी शामिल होंगे, जो लगातार निगरानी और कार्रवाई करेंगे।

इन जगहों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

धनतेरस से दीपावली तक गोल बाजार और मालवीय रोड क्षेत्र में E-ऑटो, रिक्शा, ठेला-खोमचा और दोपहिया-चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

जरूरत पड़ने पर टीआई चौक से कोतवाली, जयस्तंभ

जरूरत पड़ने पर टीआई चौक से कोतवाली, जयस्तंभसे मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर और शास्त्री बाजार-बैजनाथ पारा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी।

निर्धारित पार्किंग स्थल

शास्त्री बाजारः सीरत मैदान और शास्त्री बाजार पार्किंग

कालीबाड़ी क्षेत्रः गांधी मैदान

बूढ़ेश्वर चौकः सप्रे शाला मैदान, बूढ़ा तालाब गार्डन

जयस्तंभ चौकः जवाहर मार्केट व मल्टीलेवल पार्किंग

पंडरी मार्केट: कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान, छत्तीसगढ़ हार्ट के पास

पुरानी बस्तीः हिंद स्पोर्ट्स मैदान, लाखे नगर

गंज मंडी: गंज मंडी मैदान

अग्रसेन चौकः भैंसथान मैदान

अवंती बाई चौकः प्रगति मैदान, जिला अस्पताल के पास

ट्रैफिक की रियल-टाइम निगरानी

त्योहारी सीजन में आईटीएमएस CCTV कैमरों और गूगल मैप के माध्यम से ट्रैफिक की रियल-टाइम गूगल मैप के माध्यम से ट्रैफिक की रियल-टाइम निगरानी की जाएगी। भीड़भाड़ या जाम की स्थिति में लाउडस्पीकर सिस्टम से लोगों को तुरंत वैकल्पिक रूट की सूचना दी जाएगी।

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे Google Map की मदद से रूट तय करें और ट्रैफिक कलर कोड को समझें –

हरा रंगः सड़क क्लियर है

पीला रंगः ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा

लाल रंगः सड़क पर जाम, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं

अधिकारी खुद निगरानी करेंगे

ट्रैफिक प्लान पुलिस उपमहानिरीक्षक और सीनियर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर तैयार किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग एएसपी ट्रैफिक डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest