रायगढ़

रायगढ़ के डिग्री कॉलेज में समस्याओं को लेकर विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन

ABVP ने प्रिंसिपल रुम के सामने जमकर की नारेबाजी, जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग

प्राचार्य कक्ष के सामने नारेबाजी करते हुए छात्र नेताओं ने विरोध जताया।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित किरोड़ीमल शासकीय कॉलेज में लंबे समय से कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई हैं, जिनके कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर गुरुवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य कक्ष के सामने जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने कॉलेज प्राचार्य को एक आवेदन पत्र सौंपा, जिसमें कॉलेज में व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी गई। आवेदन में बताया गया कि छात्राओं के बाथरूम में पानी की व्यवस्था नहीं है। वहां अत्यधिक गंदगी फैली हुई है। साथ ही छात्राओं के लिए लगाए गए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी बंद पड़ी है।

इसके अलावा आवेदन में यह भी बताया गया कि कॉलेज में पीने योग्य पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।

परिसर में सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है और कुछ कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। छात्र नेताओं ने यह भी बताया कि कॉलेज परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है। बीसीए की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लगतीं। कॉलेज का मुख्य द्वार टूटा हुआ है और इतने बड़े कॉलेज में कंप्यूटर लैब तक नहीं है।

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

छात्र नेताओं ने आवेदन में यह भी कहा कि कॉलेज की बिजली और पंखे काम नहीं करते हैं। पीजी बिल्डिंग की हालत खंडहर जैसी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को जल्द व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest