राजनदगांव

राजनांदगांव: शिवनाथ नदी में डूबने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत, मूर्ति विसर्जन की लकड़ियां निकालने उतरे थे बच्चे

CG MEDIA TV: राजनांदगाव. शहर की जीवनदायनी मोहारा शिवनाथ नदी के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची और ग्रामीणों के साथ काफी मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद ‌शव को परिजनों के हवाले कर दिया। नगर निगम सीमा क्षेत्र के ग्रामीण वार्ड नंबर 51 हल्दी में एक हृदयविदारक घटना हो गई।

गांव से गुजरी शिवनाथ नदी के पानी में डूबने से वहीं रहने वाले प्रिंस पिता इंदु सोनकर 9 साल व प्रियांशु पिता निलेश निषाद 7 साल की मौत हो गई। दरअसल दोनों मृतक और गांव के दो बच्चे शिवनाथ नदी किनारे खेलने के लिए गए हुए थे। तभी उनकी नजर पानी के अंदर पड़ी मूर्ति विसर्जन की लड़कियों पर पड़ीं। चार में से दो बच्चे पानी में लड़कियों को बाहर निकालने के लिए उतर पड़े, लेकिन घर आई अधिक होने की वजह से बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बाहर जो खड़े थे उन्होंने डूबने की सूचना गांव वाले को दी उसके बाद सभी नदी किनारे दौड़ पड़े।

किसी तरह दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर पेंड्री के शासकीय अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी दोनों बच्चों की। नस छुने के बाद डॉक्टर ने दोनों को अमृत घोषित कर दिया। इधर पीएम के बाद एक ही गांव के दोनों बच्चों के शव घर पहुंचे तो क्षेत्र मातम में पसरा गया था। घर वालों के साथ गांव वालों का रो-रो कर बुरा हाल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest