

मानकेश्वरी मंदिर जामगांव के मेले में मंगलवार शाम फरसा लहराकर लोगों को डरा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चक्रधरनगर पुलिस के अनुसार थाने में सूचना मिली की मानकेश्वरी मंदिर के मेला में दो युवक फरसा लेकर लोगों को डरा-धमका रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़ा। दोनों के कब्जे से एक फरसा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पुरोहित चौहान 28 साल संजू मिर्धा 25 साल निवासी सराईपाली बताया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस ने पुरोहित चौहान के कब्जे से लोहे का धारदार फरसा जब्त किया है। दोनों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को उप निरीक्षक गेंदलाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे,
CG MEDIA TV