
परेशान मजदूर ने कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत — श्रम निरीक्षक एच.एस. सिदार पर पैसों की मांग और फाइल रोकने के आरोप
सारंगढ़ शासन की मिनीमाता महतारी जतन योजना, पुरे छत्तीसगढ़ जो महिला श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई थी, लेकिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की चपेट में आ गई है।
जिले के मजदूरों ने श्रम निरीक्षक एच.एस. सिदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 2000 रुपए की मांग की जा रही है।
मजदूर बोले — “हमारे हक की योजना को बना दिया कमाई का जरिया”
मजदूरों का कहना है कि जो पैसा नहीं देते, उनके आवेदन को बार-बार अपूर्ण अवस्था में डाल दिया जाता है, जिससे लाभार्थियों को महीनों तक योजना का फायदा नहीं मिल पाता।
मजदूरों ने बताया
एच.एस. सिदार जैसे अधिकारी गरीबों के लिए बनी योजनाओं को निजी कमाई का साधन बना रहे हैं। सरकार ने हमारे कल्याण के लिए योजना बनाई है, लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से सरकार बदनाम हो रही है। बार-बार आवेदन करने के बाद भी फाइल अपूर्ण बताकर रोक दी जाती है।”
कलेक्टर जनदर्शन में की गई शिकायत
गौरी यादव, निवासी बम्हनपूरी, बिलाईगढ़ ब्लॉक ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में व्यक्तिगत रूप से जाकर की है।
उन्होंने बताया कि विभाग में बिना पैसे दिए किसी का काम नहीं हो रहा
“हम मजदूर लोग रोज कमाकर खाते हैं, रिश्वत कहाँ से दें? मजबूर होकर अब कलेक्टर जनदर्शन में न्याय की गुहार लगाई है।”
नवनीकरण भी महीनों से लंबित
कई मजदूरों के रजिस्ट्रेशन व रिन्यूअल आवेदन महीनों से लंबित पड़े हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा फाइलों को बिना कारण रोके रखने की शिकायत लगातार बढ़ रही है।
मजदूर संगठनों की मांग
मजदूर संघ और ग्रामीण संगठनों ने शासन-प्रशासन से पूरा मामला जांच के दायरे में लाने, दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने, और मजदूरों को बिना रिश्वत के योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

