
CG MEDIA TV:दुर्ग जिले में स्कूली बच्चों से भरी बस के दो ड्राइवर शराब के नशे में मिले। सुरक्षा के साथ लापरवाही बरतने वाले चालकों पर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर बसों को जब्त कर न्यायालय भेज दिया है।
दरअसल, बुधवार सुबह करीब 7 बजे बोगदा पुलिया जामुल के पास यातायात पुलिस ने नागसेन स्कूल की बस (क्रमांक CG 07 E 1427) को जांच के लिए रोका। बस में करीब 15 बच्चे सवार थे जो स्कूल जा रहे थे।

जांच के दौरान ड्राइवर मणिक दास पिता बिसौहा (39) का ब्रीथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया, जिसमें 102MG अल्कोहल पीना पाया गया। यह मात्रा कानूनी सीमा से कई गुना अधिक थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लिया। बस को जब्त किया और न्यायालय भेजा।
पुलिस ने जब्त किया वाहन
इसी मामले में सुबह 6:28 बजे जांच के दौरान यातायात पुलिस ने दूसरी बस (क्रमांक CG 07 CR 8511) को रोका। इस बस को दिनेश कुमार ठाकुर चला रहा था। परीक्षण में 84MG अल्कोहल सेवन पाया गया। पुलिस ने इस मामले में भी एम.वी. एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर न्यायालय भेजा।
स्कूली बसों की सुरक्षा को लेकर चला रहे अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, ऑपरेशन सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों की यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है। नशे में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि मासूम बच्चों की जान से सीधा खिलवाड़ है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

परिजन करें निगरानी, पुलिस को दें सूचना
यातायात पुलिस ने जिले के सभी स्कूल संचालकों, अभिभावकों और नागरिकों से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहन चालकों की नियमित जांच होती रहे। यदि कोई चालक शराब के नशे में या लापरवाही करते हुए वाहन चलाता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। परिजनों को भी खास ध्यान रखने की जरूरत है।
आगे भी जारी रहेगी बसों की जांच
यातायात विभाग ने बताया कि, आने वाले दिनों में भी ऐसे अचानक निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे। विशेष रूप से स्कूल बसों, ऑटो और वैन चालकों की जांच की जाएगी। नशे में गाड़ी चलाने, बिना फिटनेस के वाहन संचालन और सीट बेल्ट या हेलमेट उल्लंघन पर अब कड़ी कार्रवाई होगी।