
CG MEDIA TV:आज नगर पंचायत सरसीवा में महाराज प्रकाश धर दीवान जी के निवास पर आयोजित श्री भागवत कथा पुराण में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कथा श्रवण करके मन को असीम शांति और परम आनंद की अनुभूति हुई।

नगर पंचायत सरसीवा में 24/10/25 को रुकमणि विवाह हुआ।
इस भागवत कथा पुराण में पंडित सूर्यकांत उपाध्याय जी एवं भगवत पाठ पंडित राकेश तिवारी एवं पंडित श्यामकेश्वर जी के सुंदर कथा गायन हो रहा है।
कथा सुनने का जो आनंद है, वह शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है। कथाकार महाराज व्यास पंडित जी की वाणी में वह जादू है जो सीधे हृदय तक पहुँचता है और हमें भगवान राधा-कृष्ण के चरणों से जोड़ता है।
भक्ति के इस पुनीत अवसर पर आप सभी के लिए भी मंगल कामनाएँ!
श्री राधे राधे……! जय श्री कृष्ण!

We are on YouTube