छत्तीसगढ़रायपुर

बैज बोले-सरेंडर नक्सलियों को दोबारा सरेंडर करा रही सरकार: PCC चीफ ने कहा-आत्मसमर्पण माओवादियों की जानकारी करें सार्वजनिक

CG MEDIA TV: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़े बढ़ाने के लिए एक महीने पहले सरेंडर कर चुके नक्सलियों को भी दोबारा सरेंडर करा रही है।

दीपक बैज ने यहां तक कहा कि सरकार अब पंचर बनाने वालों से भी सरेंडर करवा रही है। अगर सरकार के पास वाकई बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है, तो उनकी पूरी जानकारी सार्वजनिक करें।

उन्होंने दावा किया कि सरकार घूम-घूमकर सरेंडर करवा रही है और पहले से सरेंडर कर चुके लोगों को भी दोबारा सामने लाया जा रहा है। मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की जो योजना बताई जा रही थी, वो अब खोखली साबित हो रही है।

वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण सव ने बैज के आरोपों को लेकर कहा है कि इस तरह की बेबुनियाद बातों का कोई जवाब नहीं दिया जा सकता है, पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही सरेंडर करवाया जा रहा है।

बता दें कि मंगलवार को माओवादी संगठन के टॉप लीडर भूपति उर्फ सोनू दादा ने अपने 60 साथियों के साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वालों में 50 नक्सलियों ने हथियार भी जमा किए। इनमें से 3 डीकेएसजेडसी और 10 डीवीसीएम कैटेगरी के नक्सली शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest