
CG MEDIA TV: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ खेलते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 80 हजार रुपए कैश, 52 पत्ती ताश और एक प्लास्टिक का तिरपाल जब्त किया गया है। मामला सरसीवा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम अमलीडीह पहाड़ी पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर 11 लोगों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, जमानती अपराध होने के कारण उन्हें जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। भुवनेश्वर प्रसाद बंजारे (51, परसाडीह), हरिशंकर भारद्वाज (38, मोहंदा), आत्माराम साहू (33, अमलीडीह), उत्तमदास मानिकपुरी (30, अमोदी), हीरालाल रात्रे (27, गांडापाली) और मोहन साहू (36, कांशीपाली) पकड़ा गया था।
इसके अलावा दिनेश कुमार साहू (35, चांटीपाली), गोपाल डहरिया (24, बिलासपुर), गुरुप्रसाद चंद्रा (40, आलरौदा) और संजय सिंह चंद्रा (52, आलरौदा) को पकड़ा गया था। जबकि पुलिस को देखकर संजय बंजारे (अमलीडीह), भेखराम खटकर (मुड़पार) और महावीर (बिलाईगढ़) मौके से फरार हो गए।